Thursday, December 10, 2009

टोपियाँ

टोपियाँ बाढ़ आई टोपियों की लाल,पीली, हरी सिन्दूरी,केसरी दुरंगी, तिरंगी, बहुरंगी या फ़िर सफ़ेद लक-झक गांधी टोपियाँ पहने पंडित-मियां टोपियाँ दलों के दलदलों में दिखाती वर्चस्व अपना इनमें ढँकी खोपड़ियाँ देखती रहतीं दिन रात करोड़ों का सपना संभव हो सकेगा क्या चुनावों के मौसम में इन खोखली खोपड़ियों को ठिकाने लगाना ! कमल